दीपक पुनिया
भारतीय पहलवानों ने एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 मेडल अपने नाम किए। इनमें दीपक पूनिया ने तीसरी बार सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि उदित ने भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन गोल्ड जीतने से चूक गए। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे दीपक पूनिया ने 92 किग्रा वर्ग में दमदार वापसी की। उन्होंने किर्गिस्तान के बेकजात राखिमोव के खिलाफ कड़े मुकाबले में 12-7 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने जापान के ताकाशी इशिगुरो को आसानी से 8-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
एशियन चैंपियनशिप में जीता 5वां मेडल
गोल्ड मेडल मुकाबले में पूनिया का सामना ईरान के दुनिया के नंबर एक पहलवान अमीरहुसैन बी फिरोजपोरबांदपेई से हुआ, जहां भारतीय पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पूनिया एशियन चैंपियनशिप में 5वां मेडल अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2019 और 2020 में ब्रॉन्ज जबकि 2021 और 2022 सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 61 किग्रा वर्ग में उदित ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले दौर में किर्गिस्तान के बेकबोलोट मिर्जानजार उलु को 9-6 और फिर चीन के वानहाओ झोउ को 2-0 से मात दी। हालांकि, गोल्ड मेडल मैच में उन्हें दुनिया के नंबर एक पहलवान ताकारा सूडा के खिलाफ 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय पहलवान मुकुल दहिया ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने सिंगापुर के वेंग लुएन गैरी चाउ को बिना कोई अंक गंवाए तकनीकी दक्षता के आधार पर हराने के बाद किर्गिस्तान के दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान मुहम्मद अब्दुल्लाव को 3-1 से मात दी। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें ईरान के दुनिया के तीसरे नंबर के पहलवान अबुलफजल वाई रहमानी फिरौजाई के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भी दहिया को जापान के तत्सुया शिराइ ने 4-2 से हराया।
125 किग्रा वर्ग में दिनेश ने जीता कांसा
भारतीय हेवीवेट पहलवान दिनेश ने 125 किग्रा वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन के बुहीरदुन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया, लेकिन सेमीफाइनल में मंगोलिया के लखागवागेरेल मुनखतूर से 1-5 से हार गए। इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले में दिनेश ने तुर्कमेनिस्तान के सापारोव जेड को 14-12 से हराकर मेडल अपने नाम किया।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
जीत के बाद नीतीश राणा ने खोला विस्फोटक पारी का राज, बताया किसका था नंबर-3 पर भेजने का फैसला
CSK के खिलाफ राजस्थान के स्पिनर ने रच दिया इतिहास, IPL में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा