दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल प्रशासनिक कसावट और बेहतर पुलिसिंग लाने के लिए जिले के चार थाना प्रभारी और दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है। उन्होंने जहां लाइन अटैच कुछ अधिकारियों को नया मौका दिया है तो कुछ लाइन भेजा है।
.
एसएसपी विजय अग्रवाल ने लाइन में अटैच निरीक्षक मोनिका पाण्डेय को फिर से छावनी थाने की जिम्मेदारी दी है। अब तक यहां की जिम्मेदारी संभाल रहे एसआई चेतन चंद्राकर को लाइन अटैच किया गया है। लाइन अटैच निरीक्षक प्रमोद रूसिया को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है। वो साइबर सेल संभालेंगे।
खुर्सीपार थाने के प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को पुरानी भिलाई थाने का प्रभारी बनाया गया है। टीआई महेश ध्रुव के लाइन अटैच होने के बाद उन्हें यहां भेजा गया है। इनकी जगह खुर्सीपार थाना प्रभारी जिला विशेष शाखा में पदस्थ टीआई वंदिता पानिकर को बनाया गया है।
जारी किया गया ट्रांसफर आदेश
इसके साथ ही उप निरीक्षक महेशलाल देवांगन को पद्मनाभपुर थाने से जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि वो इसी तरह लगातार प्रशासनिक फेदबदल करते रहेंगे। अभी उन्हें पूरी टीम बनाने और सही पुलिसिंग तक पहुंचने में कुछ महीने लग जाएंगे।
पुलिस कर्मियों को दिया संदेश कहा जनहित में करें काम
एसएसपी विजय अग्रवाल ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को जो वेतन मिलती है वो जनता के टैक्स से मिलती है। इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि वो जनता के हित में काम करें। यदि जनता को परेशान करने की नियत से कई काम करेगा तो वो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।