Homeमध्य प्रदेशएसपी ने ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक की: नशा, बाल विवाह...

एसपी ने ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक की: नशा, बाल विवाह और साइबर फ्रॉड पर की चर्चा, कहा- सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे-शराब से दूर रहें – alirajpur News


अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने ‘आपकी पुलिस आपके द्वार’ जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया। ग्राम अटठावा में आयोजित इस बैठक में उमराली, बड़ी उतावली, छोटी उतावली, सागबारा, भीमबयडा और राक्सला गांव के निवासी, सरपंच, पटेल, कोटवार औ

.

‘आपकी पुलिस आपके द्वार’ जन जागरूकता अभियान में एसपी राजेश व्यास पहुंचे।

ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल-मांदल बजाकर एसपी का स्वागत किया। एसपी व्यास ने समाज को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नशे से दूर रहने, महिलाओं का सम्मान करने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे और शराब से दूरी बनाने की सलाह दी, जिससे अनावश्यक खर्च को रोका जा सके।

एसपी व्यास ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया।

एसपी व्यास ने सामाजिक कुरीतियों जैसे अंधविश्वास, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई। साथ ही यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मोबाइल के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से रोकें।

बैठक के दौरान एसपी राजेश व्यास ने मासूम बच्चों से भी सवाल पूछे।

बैठक में सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई, जिसमें आयुष्मान कार्ड और नियमित टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया। एसपी ने बीमारी के दौरान तांत्रिक या बड़वा के बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की सलाह दी।

एसपी राजेश व्यास की अपील का महिलाओं और पुरुषों ने समर्थन किया।

खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष और बच्‍चों से भी बातचीत कर उनके ग्राम में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं में ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि और अन्‍य कोई अपराध संबंधी शिकायत और जानकारी होने पर मंच पर ही अवगत करानें के लिए कहा गया। जिससे उसका निराकरण किया जा सके। गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि और अपराध के बारे में तत्‍काल पुलिस को सूचित करने के लिए बताया गया।

खाटला बैठक में महिलाओं के एसपी व्यास ने सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सरपंच, पटेल व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खाटला बैठक को अलीराजपुर पुलिस की सराहनिय पहल बताया तथा इसमे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन से मिलकर जन जागरूकता से आमजन मे पुलिस के प्रति विश्‍वास बढना बताया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version