Homeस्पोर्ट्सऑस्ट्रेलियन गेंदबाज के आगे बेबस निकोलस पूरन, T20 क्रिकेट में इतनी बार...

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज के आगे बेबस निकोलस पूरन, T20 क्रिकेट में इतनी बार बने शिकार – India TV Hindi


Image Source : AP
निकोलस पूरन

LSG vs DC: IPL 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज ने लखनऊ के फैंस और धाकड़ बल्लेबाज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पूरन 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और लगातार तीसरे मैच में फेल हो गए। पूरन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले पिछले 2 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 8 और 11 रन आए थे।दिल्ली के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की पारी का आगाज तो शानदार रहा लेकिन सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और मेजबान टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। 

पूरन लगातार तीसरे मैच में हुए फेल

एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पारी का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया। दोनों बल्लेबाजों ने 6 ओवर के अंदर 51 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इसके बाद 9 ओवर में टीम का स्कोर 81 रन पहुंचा दिया। इस दौरान मारक्रम अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 30 गेंदों पर पचासा जड़ा। इस तरह पिछली 6 पारियों में चौथी बार अर्धशतक जड़ने का कमाल किया। हालांकि, अर्धशतक जड़ने के बाद अगले ही ओवर में वह 52 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए निकोलस पूरन ने आते ही बैक टू बैक 2 चौकों से अपनी पारी का आगाज किया। हालांकि, अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने खतरनाक बल्लेबाज पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

5वीं बार बने शिकार

स्टार्क ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद धीमी गति की शॉर्ट पिच फेंकी, जिस पर पूरन ने जमीनी पुल लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर लग गेंद विकेट से जा टकराई। इस तरह मिचेल स्टार्क ने पूरन को T20 क्रिकेट में 5वीं बार आउट करने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। पूरन T20 क्रिकेट में स्टार्क की गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। 

 

T20 क्रिकेट में मिचेल स्टार्क द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किए गए बल्लेबाज

  • 5 – निकोलस पूरन
  • 3 – क्विंटन डी कॉक
  • 3 – मिचेल मार्श
  • 3 – ड्वेन स्मिथ

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version