ऑस्ट्रेलिया
Australian men’s contracted player list 2025-26: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 23 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। स्पिनर कुहनेमन, युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के लिए पिछले कुछ महीनें उतार-चढ़ाव भरे रहे। उन्होंने वार्न-मुरलीधरन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए, लेकिन उसके बाद मैच उनका गेंदबाजी एक्शन संदेह के घेरे में आ गया। हालांकि, ब्रिस्बेन में परीक्षण के बाद उन्हें ICC से क्लीन चिट मिल गई।
3 नए चेहरों को मिला मौका
सैम कोन्स्टास और ब्यू वेबस्टर दोनों ने हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया को लगभग एक दशक में पहली बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने में मदद मिली थी। बल्लेबाज मैट शॉर्ट और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। पिछले एक साल में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसके बावजूद उन पर भरोसा जताया गया है।
हालांकि, इस लिस्ट में कूपर कोनोली, सीमर सीन एबॉट, ऑलराउंडर आरोन हार्डी और स्पिनर टॉड मर्फी का नाम शामिल नहीं हैं। एबॉट और हार्डी दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, मर्फी ने तीसरे स्पिनर के तौर पर श्रीलंका के दौरे पर एक टेस्ट मैच खेला था।
2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी: जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें:
LSG vs PBKS: कैसी होगी लखनऊ की पिच? जानें बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया कहां हुई चूक
Latest Cricket News