नोएडा की एक कंपनी के मालिक ने कंपनी की पूर्व डायरेक्टर युवती के घर गिरवाई (ग्वालियर) पहुंचकर रेप किया। विरोध करने पर युवती को एक अन्य कंपनी में बड़ी पोस्ट और अच्छी सैलरी दिलाने का लालच दिया। बाद में उसने पैंतरा बदला और AI के जरिए अश्लील फोटो-वीडियो बन
.
ग्वालियर के सिकंदर कंपू निवासी 29 वर्षीय युवती ने गिरवाई थाना पहुंचकर बताया कि वह साल 2017 में फूलबाग चौराहा पर इलेक्ट्रोजो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थी। इसी कंपनी में झांसी यूपी निवासी दीपक सोनी पिता राम मिलन सोनी बतौर डायरेक्टर पदस्थ था। दीपक ने साल 2018 में नोएडा पहुंचकर सैंटले सोने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई जो सोलर और पानी का काम करती थी। इस कंपनी में मुझे डायरेक्टर के पद पर जॉब दी। शादीशुदा और एक बच्ची का पिता होने के बाद भी दीपक उस पर बुरी नीयत रखता था। जिस पर युवती ने साल 2022 में यह जॉब छोड़ दी। वह तब से दूसरी कंपनियों में काम कर रही।
युवती ने पुलिस को बताया कि-
18 मार्च 2025 को दीपक सोनी अपने भाई सूरज सोनी के साथ युवती के घर आया और बताया कि वह एक बिजनेस मीटिंग के लिए आया है। अर्जेंट में आने के कारण होटल नहीं मिल पाया। पहचान होने पर युवती के परिजन ने उसे वहां रहने दिया।
18 मार्च को घर आया किया रेप उसने बताया कि रात को खाना खाने के बाद दीपक व सूरज एक रूम में सो गए। युवती पूजा वाले कमरे में सो गई जहां दरवाजा नहीं है, जबकि उसका भाई व मां अन्य रूम में सो गए। आधी रात को दीपक उसके पास आकर लेट गया। विरोध करने पर दीपक ने उसे धमकाते हुए दुष्कर्म किया। जब रात को उसने विरोध किया तो आरोपी ने हाथ पैर जोड़कर माफी मांगी। साथ ही सूरत में एक कंपनी में उसे अच्छा पद और सैलरी का ऑफर दिया। सूरत ले जा रहा था उदयपुर में आया हार्ट अटैक अगले दिन आरोपी दीपक सोनी, युवती को सूरत नौकरी दिलाने के लिए लेकर निकला था। रास्तेभर युवती उसे शिकायत करने की धमकी देती रही। टेंशन में आकर उदयपुर में उसे हार्ट अटैक आ गया। जिस पर उसके भाई ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवती किसी तरह वहां से अपने घर ग्वालियर पहुंची। इसके बाद वह खामोश रही तो आरोपी उसे धमकाने लगा कि वह उसे बदनाम कर देगा। जिस पर युवती गिरवाई थाना पहुंची और शिकायत की है।