Homeमध्य प्रदेशकई ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीनें दूसरों के नाम: शाजापुर में भूमि...

कई ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीनें दूसरों के नाम: शाजापुर में भूमि रिकॉर्ड में बड़ी गड़बड़ी; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के चौंसला कुलमी गांव में भूमि रिकॉर्ड में बड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

.

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई लोगों की जमीनें गलत नामों पर दर्ज कर दी गई हैं। ग्रामीण बद्रीलाल पाटीदार के अनुसार, अनेक परिवारों की पुश्तैनी जमीनें अन्य लोगों के नाम दर्ज हो गई हैं।

इस गड़बड़ी के कारण प्रभावित परिवार न तो अपनी जमीन पर खेती कर पा रहे हैं। साथ ही वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे। यह मामला प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। अब जिला प्रशासन से इस मामले के समाधान की प्रतीक्षा है।

ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version