Homeबिहारकटिहार में सिलेंडर ब्लास्ट से एक दर्जन दुकानें जलकर राख: लाखों...

कटिहार में सिलेंडर ब्लास्ट से एक दर्जन दुकानें जलकर राख: लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान की आशंका, पीड़ितों ने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप – Katihar News



कटिहार के प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना क्षेत्र में बुधवार रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। इस घटना में लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना लाभा जीरो माईल इलाके में रात करीब 1 बजे हुई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अग्निक

.

बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।

असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप

आगजनी पीड़ितों का आरोप है कि यह घटना एक साजिश के तहत की गई है। उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई। पीड़ितों ने इस संबंध में रोशना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों की पुष्टि के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version