पंजाब के कपूरथला जिले में एक दर्दनाक लूट की वारदात सामने आई है। फगवाड़ा के चाचोकी इलाके में दो हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नकदी और तीन मोबाइल लूट लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपिय
.
ब्रेड बेचकर लुधियाना लौट रहे थे
घटना 21 जनवरी 2025 की है, जब जालंधर के रहने वाले हरमेश पाल सिंह अपने सहयोगी विजय कुमार के साथ धर्मशाला से ब्रेड बेचकर लुधियाना लौट रहे थे। फगवाड़ा के पास चाचोकी इलाके में जब वह बाथरूम के लिए रुके, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। बदमाशों ने दातर और अन्य हथियारों के बल पर ट्रक का कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए।
वारदात को अंजाम देकर फरार
हमलावरों ने ड्राइवर से 1,49,280 रुपए की नकदी के साथ एक रियलमी और दो मोबाइल छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।