कपूरथला में लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई
कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र में एक और लूट की वारदात सामने आई है। मंगलवार रात करीब 10 बजे एक हलवाई की दुकान में काम करने वाले साइकिल युवक से दो बदमाशों ने लूटपाट की।
.
घटना के समय पीड़ित मिलन कुमार साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उससे मोबाइल फोन और 12 हजार 100 रुपए छीन लिए। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
वारदात की जानकारी देता पीड़ित
वारदात की सूचना मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खैहरा फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।
इलाके में यह पहली वारदात नहीं है। पिछले कुछ दिनों में कई लूट और छीनाझपटी की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें एक महिला से बालियां छीनना, एक पत्रकार दीपक बजाज और नगर निगम कर्मचारी से दरांती दिखाकर मोबाइल लूटने की घटनाएं शामिल हैं।