व्यापारियों ने पुलिस को माला पहनाकर किया सम्मानित।
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में एक कश्मीरी शॉल विक्रेता से हुई लूट के मामले को पंजाब पुलिस ने महज 12 घंटों में सुलझा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर कुपवाड़ा से आए कश्मीरी समुदाय के लोगों ने अनूठे अंदाज में पुलिस का आभार व्यक्त किया।
.
पीड़ित के साथी कश्मीरी व्यापारियों ने सुलतानपुर लोधी थाने में पहुंचकर एसएसपी गौरव तुरा, डीएसपी गुरमीत सिंह, एसएचओ हरगुरदेव सिंह और पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद किया। समुदाय के प्रतिनिधि गुलाम मोहद्दीन ने कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता ने उनका विश्वास और मजबूत किया है।
कश्मीरी प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और ‘पंजाब पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वे बेहद प्रभावित हैं और भविष्य में भी पंजाब में अपना व्यापार जारी रखेंगे। इस अवसर पर नाजरिया आदम, अरमान अहमद, गुलाम हसन खोजा, फियाज अहमद, जयकर हुसैन खान समेत बड़ी संख्या में कश्मीरी समुदाय के लोग मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला घटना सुल्तानपुर लोधी की है, जहां जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से आए मोहम्मद सफी खोजा शनिवार सुबह गर्म कपड़े बेचने के लिए गांव शाहवाला अंदरीसा जा रहे थे। रास्ते में तीन नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी जेब से 12 हजार रुपए की नकदी और लगभग 35 हजार रुपए कीमत के गर्म कपड़ों का थैला लूट लिया।