Homeपंजाबकपूरथला में PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन का मौका: 31 मार्च...

कपूरथला में PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन का मौका: 31 मार्च तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, 5 हजार मिलेगा मासिक वजीफा – Kapurthala News



जिला रोजगार अधिकारी कपूरथला राजन शर्मा।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। आवेदन वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी कपूरथला राजन शर्मा के अनुसार सरकार 2024-25 तक 1.25 लाख इंटर्नशिप देने

.

1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप

युवा एचडीएफसी बैंक, इंडियन ऑयल, आईटीसी, जुबिलेंट फूड वर्कर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी।21 से 24 वर्ष के युवा 12 महीने के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं। यह योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है, जो पूर्णकालिक नौकरी या पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ

आवेदन के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बीसीए. या बी-फार्मा की योग्यता जरूरी है। इंटर्न को 5 हजार प्रतिमाह वजीफा और 6 हजार की एकमुश्त राशि दी जाएगी। इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा।

ये स्टूडेंट नहीं कर पाएंगे आवेदन

उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने नेशनल अप्रेंटिसशिप की है या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया है, इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा यदि किसी आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है और परिवार के किसी सदस्य की आय 8 लाख प्रति वर्ष से अधिक है, तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, 5वीं मंजिल, न्यू प्रबंधकीय कांप्लेक्स, कपूरथला में संपर्क कर सकते हैं या ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 पर संपर्क कर सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version