घटना स्थल पर पुलिस व अंचलाधिकारी।
औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बधार के समीप खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
कोटवारा गांव निवासी भुनेश्वर विश्कर्मा (60) की मौत हो गई। करंट लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग को फोन कर बिजली करवाई। लेकिन, तब-तक भुवनेश्वर की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजन ने बताया कि घर से सुबह 10 बजे के आसपास खाना खाकर खेत मे खाद डालने गए थे। कुछ देर बाद इनकी मौत की जानकारी मिली।
मृतक के परिजन।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे के भेजा।
परिजन भतीजा प्रदीप कुमार और राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि तार काफी नीचे था। जर्जर स्थिति में था। उनके हाथ में स्पर्श हो गया और बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। मृतक के पंच बेटे है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।