Homeउत्तर प्रदेशकरंट लगने से रिटायर्ड फौजी और पुलिसकर्मी भाइयों की मौत: इटावा...

करंट लगने से रिटायर्ड फौजी और पुलिसकर्मी भाइयों की मौत: इटावा में खेत में फसल की रखवाली के दौरान हादसा, करते थे खेती-बाड़ी – Etawah News



इटावा में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरखपुर पुठिया में शनिवार शाम को फसल की रखवाली के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

.

मृतक भाइयों की पहचान रामोतार (63) और आज्ञाराम (57) के रूप में हुई है। दोनों गंगादीन के पुत्र थे। बड़े भाई रामोतार पुलिस विभाग से और छोटे भाई आज्ञाराम सेना से सेवानिवृत्त थे। सेवानिवृत्ति के बाद दोनों अपने पैतृक गांव में रहकर खेती-किसानी कर रहे थे।

घटना उस समय हुई जब दोनों भाई खेत में ट्यूबवेल के पास फसल की रखवाली कर रहे थे। पहले छोटे भाई आज्ञाराम करंट की चपेट में आए, जिन्हें बचाने की कोशिश में बड़े भाई रामोतार भी करंट के शिकार हो गए। परिजनों ने तुरंत दोनों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार के अनुसार, किसान भाई जानवरों से फसल बचाने के लिए तार लगा रहे थे, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने विभाग की ओर से किसी लापरवाही से इनकार किया है। इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि करंट कैसे लगा। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version