रात को शॉर्ट शर्किट के कारण फैक्ट्री में लगी आग।
हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के अलीपुर अलीपुर खालसा रोड स्थित रकबा गांव की ‘क्रिस्टा स्पाइरल्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में सेलो टेप, गत्ता पैकिंग सहित अन्य सामान तैयार किया जाता है। हादसे के समय फ
.
फैक्ट्री में लगी आग।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना बीती रात करीब साढ़े 10 से 11 बजे की है। अचानक ही फैक्ट्री में आग भड़क गई। वहां पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आते ही आसपास के लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि फैक्ट्री के साथ लगते गेहूं के खेतों में आग फैलने से पहले ही उसे काबू कर लिया गया। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
10-12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रातभर किया आग पर काबू पाने का प्रयास
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनमें करनाल और घरौंडा से भी गाड़ियां मंगाई गईं। इन गाड़ियों ने रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रखी। आग इतनी भयंकर थी कि शनिवार सुबह 7:15 बजे तक भी आग सुलग रही थी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोके रखा।
रात को फैक्ट्री से उठती आग की लपटे।
फैक्ट्री मालिक ने बताया- लाखों का नुकसान हुआ
फैक्ट्री के मालिक नवनीत राहुल, निवासी घरौंडा ने बताया कि आग से उनकी फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है। लाखों रुपये का माल जल गया है, जिसका सही आकलन जांच के बाद ही किया जा सकेगा। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा शेड धू-धू कर जल उठा।
सूचना मिलने पर एसएचओ भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाने के एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि अलीपुर रोड स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद कंट्रोल किया गया। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।