इस बल्डिंग में आज जज करेंगे कोर्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन ।
करनाल के घरौंडा में आज से न्याय की नई शुरुआत हो रही है। करनाल के जिला सेशन जज अजय कुमार घरौंडा के नए कोर्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही घरौंडा एरिया से जुड़े केसों की सुनवाई भी यहीं से शुरू हो जाएगी। कोर्ट परिसर में पहले से लंबित केसों क
.
सालों से तैयार थी बिल्डिंग, लेकिन अटकते रहे थे काम
घरौंडा में कोर्ट के लिए तहसील प्रांगण में डीएसपी ऑफिस के पास बिल्डिंग पहले ही बन चुकी थी, लेकिन किसी न किसी कारण से कोर्ट की शुरुआत टलती रही। 26 अप्रैल को माननीय हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए, जिसके बाद कोर्ट शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई। आदेश मिलते ही रविवार और सोमवार को कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चला। जिला कोर्ट से आई टीम ने झाड़ियों को काटा, फर्श, रोशनदान, कुर्सियों और टेबलों की धूल साफ की।
घरौंडा कोर्ट की सफाई करते कर्मचारी।
सेशन जज ने खुद लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सोमवार को जिला सेशन जज अजय कुमार शारदा ने भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोर्ट परिसर का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए सभी विभागों ने मिलकर तेजी से काम किया। कोर्ट परिसर को पूरी तरह से व्यवस्थित और साफ सुथरा बनाने के प्रयास किए गए।
नाजिर ने बताया- हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही शुरुआत
घरौंडा पहुंचे जिला कोर्ट के एक नाजिर ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के बाद घरौंडा कोर्ट की स्थापना का रास्ता साफ हुआ। मंगलवार यानी 29 अप्रैल से यहां केसों की सुनवाई शुरू होगी और संबंधित तारीखें भी यहीं लगेंगी। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ा राहत भरा कदम है, क्योंकि अब उन्हें छोटे-छोटे केसों के लिए करनाल नहीं जाना पड़ेगा।
बिल्डिंग की सफाई करते कर्मचारी।
दो महीने में फैमिली कोर्ट भी शुरू होने की तैयारी
स्थानीय लोगों को जल्द ही एक और राहत मिलने वाली है। बताया गया है कि आने वाले दो महीनों में घरौंडा में फैमिली कोर्ट भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह सप्ताह में एक दिन लगेगी। फैमिली कोर्ट के शुरू होने से परिवार से जुड़े मामलों का भी घरौंडा में ही निपटारा संभव हो सकेगा।
गौरंग शर्मा को दी गई है कोर्ट संचालन की जिम्मेदारी
26 अप्रैल को हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा में न्यायाधीशों के तबादले किए गए थे। इसी प्रक्रिया में घरौंडा कोर्ट की स्थापना के आदेश भी शामिल रहे। हाईकोर्ट ने गौरंग शर्मा को घरौंडा का एसीजे नियुक्त किया है। गौरंग शर्मा इससे पहले गुरुग्राम में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।अब वह घरौंडा में न्यायिक कार्यों का संचालन करेंगे। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए न्यायिक गलियारों में उनके तबादले को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में न्यायिक कामकाज की रफ्तार तेज होगी और गुणवत्ता भी बेहतर होगी।