हरियाणा के करनाल जिले के बुटाना थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर चाय के लिए रुकी गाड़ी से चोरों ने शीशा तोड़कर बैग और नकदी उड़ा ली। बैग में 36 हजार की नकदी और आईडी कार्ड थे। पीड़ित अपने परिवार के साथ घूमने के लिए कश्मीर जा रहा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत
.
रात के अंधेरे का उठाया फायदा
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गांव तिलयानी बजरिया निवासी आजम खान 22 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वे एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रूके। वे ढाबे के अंदर चले गए और इसी दौरान चोरों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी में रखा हैंड बैग चोरी कर लिया।
थाना बुटाना नीलोखेड़ी, करनाल।
बाइक पर आए थे चोर
बताया जा रहा है कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे। आजम खान ने बताया कि चोरी के चलते उसे बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनका सामान और नकदी बरामद की जाए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि आजम की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।