हरियाणा में करनाल जिला के समानाबाहू के नजदीक जीटी रोड पर एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। परिवार दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब लौट रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस न
.
शनिवार रात करीब 2 बजे अमृतसर के अमनप्रीत सिंह अपने परिवार के चार सदस्यों को लेकर दिल्ली से पंजाब की ओर लौट रहे थे। अमनप्रीत खुद गाड़ी चला रहे थे, जबकि उनके साथ उनके मौसा चंचल सिंह, मौसी राजकुमारी, मौसी का लड़का जगजीत सिंह और दोस्त अरमानदीप सिंह भी गाड़ी में सवार थे। सभी लोग कनाडा से लौटे चंचल सिंह और राजकुमारी को दिल्ली एयरपोर्ट से लेने आए थे और उन्हें लेकर पंजाब वापस आ रहे थे।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी
शिकायतकर्ता अमनप्रीत ने बताया कि जब गाड़ी करनाल के पास गांव समानाबाहू के नजदीक पहुंची तब अचानक सामने बिना साइन और पार्किंग लाइट के खड़ा एक ट्रक आ गया। ट्रक बिना किसी इंडीकेटर के जीटी रोड की तीसरी लेन में खड़ा था। उसने ट्रक से बचने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद राहगीरों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंय की मदद से नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को कार से बाहर निकालते लोग।
चंचल सिंह की मौत, तीन लोग घायल
हादसे में चंचल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमारी, जगजीत सिंह और अरमानदीप सिंह को मामूली चोटें आईं। नीलोखेड़ी अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट के बाद राजकुमारी और जगजीत सिंह को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अमनप्रीत और अरमानदीप को मामूली चोटें होने के कारण वहीं पर इलाज किया गया।
अमनप्रीत ने बताया कि चंचल सिंह के दो बच्चे है। जिनकी शादी हो चुकी है। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है।
हादसे के बाद घायलों को कार से बाहर निकालता युवक।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अमनप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अमनप्रीत के अनुसार, ट्रक बिना इंडिकेटर और पार्किंग लाइट के सड़क पर खड़ा था, जिसके कारण हादसा हुआ। ट्रक चालक पवन कुमार हिमाचल के चबरानी गांव का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि समानाबाहू के पास ट्रक से कार टकरा गई थी। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।