Homeहरियाणाकरनाल में महिला से छेड़छाड़: विरोध करने पर पीटा; बेटी को...

करनाल में महिला से छेड़छाड़: विरोध करने पर पीटा; बेटी को उठाने-जान से मारने की दी धमकी, मंदिर में सेवा कर रही थी – Karnal News


हरियाणा के करनाल में एक महिला के साथ मंदिर परिसर में मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता गुरु गौरख नाथ मंदिर में सेवा कर रही थी। इसी दौरान आरोपी और उसके बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट की और अश्लील हरकतें करने लगे।

.

पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी और मंदिर को तोड़ने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर में हाथापाई और अभद्र व्यवहार

पीड़िता का आरोप है कि वह मंदिर में पूजा संबंधी कार्य कर रही थी, तभी सत्यवान और उसके साथियों ने वहां आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गलत इरादे से छुआ। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मंदिर में मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को छुड़वाया।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

बेटी को उठाने की धमकी और लोहे की रॉड लेकर आए आरोपी

पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों के हाथ में लोहे की रॉड थी, और उन्होंने जाते-जाते बेटी को उठाने की धमकी भी दी। घटना से डरी हुई महिला अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन आरोपियों ने उसके बावजूद भी उन्हें परेशान किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 5 जनवरी की शाम करीब 6 बजे प्रिंस अपने साथियों के साथ फिर मंदिर में आ धमका और लड़ाई-झगड़ा करने लगा।

घटना के दौरान करीब 15-20 लोग मौजूद थे। इसके बाद डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया, जिसने मौके पर आकर स्थिति को संभाला और आरोपियों को वहां से भगाया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति साधु बना हुआ है और घर से बाहर ही रहता है। उसकी तीन बेटियां है। जिसकी वजह से उसे और भी ज्यादा टेंशन बनी रहती है। पीड़िता ने पुलिस से बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सेक्टर 32,33 थाना के जांच अधिकारी कुसुम ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर सत्यवान, प्रिंस और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version