करनाल में शहर के शांतिनगर इलाके से एक 14 साल का लड़का संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। लड़का स्कूल से स्टेडियम के लिए निकला था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों को तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जु
.
परिवार वालों ने बताया कि लड़का दोपहर 1 बजे स्कूल से घर आया था और फिर करीब 4 बजे स्टेडियम जाने की कहकर निकला, लेकिन इसके बाद वह ना तो स्टेडियम पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा बॉक्सिंग सिखता था। परिजनों ने पहले खुद स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में शिकायत दी।
लापता हुए बच्चे का पहचान
लापता हुए बच्चे का नाम सत्यम सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 14 साल बताई गई है। पिता जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्यम का रंग सांवला है, कद करीब 5 फीट 4 इंच है। वह जाते समय सफेद टी-शर्ट, नीला जींस पैंट और नीले रंग का जूता पहनकर निकला था। बच्चे का कोई सुराग न लगने पर परिजनों की चिंता लगातार बढ़ रही है।
बच्चे का तलाश में स्टेडियम में पहुंचे परिजन।
कोई सुराग न मिलने से चिंता बढ़ी
सत्यम के पिता जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा कभी बिना बताए घर से नहीं गया और न ही इस तरह का कोई व्यवहार पहले कभी किया। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे की तलाश में तेजी लाई जाए और जो भी व्यक्ति इसके पीछे हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। परिजन अब बस अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
थाना राम नगर करनाल में PSI विकास ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि शहर में बच्चे के गुम होने की सूचना अन्य थानों और स्टेशनों को भेज दी है। पुलिस टीमें आसपास के इलाके और CCTV फुटेज खंगाल रही हैं।