Homeहरियाणाकरनाल में SP व MLA के विवाद पर बोले स्पीकर: कहा...

करनाल में SP व MLA के विवाद पर बोले स्पीकर: कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, 370 पटवारियों पर कार्रवाई का संकेत – Karnal News


करनाल में कैथल SP व गुलाह के विधायक के बारे में जानकारी देते विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण।

हरियाणा के करनाल में विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कैथल जिले के एसपी द्वारा गुहला चीका के विधायक का फोन न उठाने के सवाल पर कहा कि एक व्यवस्था है। कही पर भी इस प्रकार से किसी भी माननीय सदस्य का कोई विषय आता है तो उससे संबंधित हमारी विधानसभा की

.

उस कमेटी को वह मामला रेफर किया जाता है, और कमेटी फिर उन सभी विषयों या शिकायतों को एग्जामिन करती है। 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के सवाल पर कल्याण ने कहा कि सरकार का यह संकल्प है कि करप्शन के विषय में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और सरकार इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कही पर भी भ्रष्टाचार का कोई विषय आता है तो सरकार उस पर कार्रवाई करती है।

सरकार का पैसा जनता का है हमारा नहीं

अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, हम तो केवल कस्टोडियन हैं, अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और अपने काम को संजीदा तरीके से अंजाम दें; हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझें कि हमारे माध्यम से जनता के काम हो रहे है।

करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण।

इसलिए क्वालिटी से समझौता कतई ना करें; अगर अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करने की जरूरत है तो आज ही कर लें;कार्य को आगे बढ़ाने की सोच रखें, हमेशा आगे बढ़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग कार्य को जल्द शुरू करवाए और अंडर प्रोसेस कार्य को जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों का सीधा लाभ मिले और उनकी मूलभूत जरूरतें पूरी हो सकें।

सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को जल्दी पूरा करें

​​​​​​​कल्याण ने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट को सभी विभागों के अधिकारी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर कार्यों को जल्द पूरा करवाएं, बेवजह कार्यों को लंबित न रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी फाइल उपर गई है कहना छोड़ दें क्यूंकि ऊपर तो केवल भगवान है बल्कि ये कहें कि फाइल संबंधित अधिकारी के पास मुख्यालय गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व केवल फाइल को मुख्यालय भेजना ही नहीं बल्कि उसे गंभीरता से फॉलो करना भी है। अगर किसी कार्य में दिक्कत आती है तो इसकी सूचना मुझे दे सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version