कवर्धा में चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी ने जिला अध्यक्ष कौन होगा ये तय कर लिया गया। कवर्धा जिले में राजेंद्र चंद्रवंशी को अध्यक्ष बनाया गया। दूसरी तरफ रायपुर में रमेश ठाकुर के जिला अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी के बड़े
.
प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा अपने जिला अध्यक्ष बना चुकी थी। सिर्फ कवर्धा जिला ही बचा था, जहां नाम तय नहीं हो पा रहे थे। वजह थी सांसद संतोष पांडे और डिप्टी CM विजय शर्मा खेमे में खींचतान। आखिरकार चंद्रवंशी पर सहमति बनी, अध्यक्ष बनते ही चंद्रवंशी ने विजय शर्मा का धन्यवाद दिया।
भाजपा संगठन पर्व के चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी 36 संगठन के जिलों का चुनाव पूर्ण हो गया।
कवर्धा जिले में बीजेपी ने राजेंद्र चंद्रवंशी को अध्यक्ष बनाया है।
रायपुर में बृजमोहन ने दिया टास्क
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित रायपुर (शहर) जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने मकर संक्रांति पर मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। निवृतमान जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति में ठाकुर को पद भार सौंपा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा रायपुर में सांसद भाजपा का है, चारों विधायक भाजपा के हैं और आने वाले समय में रमेश ठाकुर के नेतृत्व में रायपुर का महापौर भी भाजपा का होगा और सभी पार्षद भी भाजपा के होंगे।
उन्होंने रमेश ठाकुर से कहा- अब रायपुर शहर जिले की बागडोर आपके हाथों में है और कमल फूल का झंडा हमेशा रायपुर में ऊंचा रखना है। पदभार ग्रहण से पहले रायपुर में स्वागत रैली भी निकाली गई। रैली में भाजयुमो कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते, नारे लगाते चल रहे थे। जगह-जगह रमेश ठाकुर का स्वागत किया गया।