Homeछत्तीसगढकांकेर में नक्सलियों के तीन सहयोगी पकड़े गए: वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर समेत...

कांकेर में नक्सलियों के तीन सहयोगी पकड़े गए: वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर समेत नक्सली सामग्री बरामद; 18 दिनों में 7 नक्सली गिरफ्तार – Kanker News


कांकेर पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री मिली है। पूछताछ में तीनों ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार की।

.

बीएसएफ कैंप मंडागांव के सामने पुलिस ने ये कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार तीनों आरोपियों को पकड़ा है। बता दें कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पिछले 18 दिनों में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

कांकेर पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, 2025 की शुरुआत से ही पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है। महज 18 दिनों में सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की रणनीति में बदलाव करते हुए अब मुठभेड़ की बजाय घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिपली निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एक पावर बैंक, सात मेमोरी कार्ड, दो वॉकी-टॉकी, एक स्पीकर, एक डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, राइफल का तेल और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

पुलिस अब मुठभेड़ की बजाय घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने पर जोर दे रही।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिपली निवासी राजेश पोटाई (25), जगतराम कोवाची (25) और लच्छेनराम (35) शामिल हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version