पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लोग सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकि
.
मेरा सौभाग्य कि हमने दो फूल उनके चरणों में अर्पित किया। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित विपक्ष के कई नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। दुर्भाग्य है कि जो कांग्रेस अपने को 100 वर्ष वाला देशभक्त कहता हो, उनके कोई नेता नजर नहीं आए।
पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेसियों को शर्म करनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी और खड़गे देशभक्ति की बात करते हैं। उनकी पार्टी शहीद संतोष के चरणों में दो आंसू और दो फूल अर्पित करने नहीं आई। नवगछिया का लाल संतोष कुमार यादव देश के लिए शहीद हो गए। कोई भी कांग्रेसी नहीं दिखे, शर्म करनी चाहिए। केवल बड़ी-बड़ी बात करने से नहीं होता है, देशभक्ति सीखने की जरूरत है।