अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतापुर जिला कारागार में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर आज महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। सांसद 30 जनवरी से जिला कारागार में बंद हैं।
यौन शोषण के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें बीएनएस की धारा 69 की बढ़ोतरी की गई है। इसी धारा के तहत सीजेएम कोर्ट में सांसद की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
11 मार्च को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में न्यायाधीश राजेश सिंह ने यौन शोषण के मामले में सांसद को जमानत दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा धारा 69 की बढ़ोतरी के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी।
12 मार्च को पुलिस ने सांसद को सीजेएम कोर्ट में पेश किया और चार्जशीट दाखिल की। सांसद के अधिवक्ता ने धारा 69 के तहत जमानत याचिका दाखिल की। आज की सुनवाई के बाद ही सांसद की जेल से रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।