Homeबिहारकामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट ऑफिस में 10 राउंड फायरिंग: कटिहार के...

कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट ऑफिस में 10 राउंड फायरिंग: कटिहार के व्यक्ति ने 3 कर्मियों पर बांस से किया हमला, DMCH में चल रहा इलाज – Darbhanga News



दरभंगा के रामबाग में कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय में 10 राउंड फायरिंग हुई है। कटिहार के बृहस्पति यादव(55) ने ऑफिस में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद 20 मिनट तक 10 राउंड फायरिंग करते हुए उत्पाद मचाया। घटना विश्वविद्यालय थाना स

.

वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हमलावर के पास से एक बंदूक, तीन दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस और चाकूनुमा हथियार बरामद किया है। हमलावर सहित 2 कर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बांस के डंडे से 3 लोगों पर किया हमला

कार्यालय में मौजूद खजांची मोहन कुमार दास भी इस घटना में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर में लगभग 3:30 बजे सभी कर्मी कार्यालय में बैठे थे। अचानक एक दाढ़ी वाला व्यक्ति 6 से 7 फीट का बांस का डंडा लेकर कार्यालय के अंदर कामेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह बोलता हुआ घुसा। इस पर अंदर बैठे कर्मी बैद्यनाथ ठाकुर ने उनसे पूछा कि क्या काम है। सुनते ही उसने बांस के फठ्ठे से बैजनाथ ठाकुर पर हमला कर दिया।

इतने में दूसरे कर्मी कलय मंडल ने भी पूछा कि क्या काम है तो उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद खजांची मोहन कुमार दास ने पूछा आखिर आपको काम क्या है, क्यों ऐसे कर रहे हैं। तो उन पर भी उसी बांस से हमला किया गया। जिससे उन्हें हल्की चोट आई। फिर खजांची और विजयकांत चौधरी प्रबंधक कार्यालय के अंदर जाकर दरवाजा बंद करके छुप गए।

लोगों ने हमलावर की कर दी धुनाई

लगभग 20 मिनट बाद प्रधान सहायक ने फोन कर लोगों को बुलाया। इसके बाद जुटी भीड़ ने हमलावर की धुनाई कर दी। उसके पास से एक चाकूनूमा हथियार, बंदूक, तीन दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

DMCH में चल रहा इलाज

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस और सदर SDPO अमित कुमार ने हमलावर को गिरफ्तार कर सभी अस्त्र शस्त्रों को जब्त कर लिया है। SDPO अमित कुमार ने बताया कि युवक की जबरदस्त पिटाई की गई है। इसलिए फिलहाल वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। DMCH में उसका इलाज कराया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version