Homeबिहारकाराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह: कहा-मौका मिला तो पवन...

काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह: कहा-मौका मिला तो पवन सिंह के लिए भी प्रचार करूंगी, जदयू जॉइन करने की चर्चा – Sasaram News


भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। ज्योति सिंह ने शनिवार को एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि वे काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, वे किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा नहीं किया

.

ज्योति सिंह शनिवार को रोहतास में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंची थी। वहां जब उनसे चुनाव लड़ने की लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-

देखिए चुनाव तो कोई भी लड़ सकता है और पवन सिंह जी तो लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इस बार हम दोनों चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या दोनों पति-पत्नी एक ही पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। इस पर ज्योति ने कहा, जी बिल्कुल…अगर हम दोनों को ये मौका मिलता है तो यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात होगी।

पवन सिंह जल्द करेंगे सीट का खुलासा

वहीं, पवन सिंह भी जल्द अपनी सीट का खुलासा करेंगे। इससे पहले वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ज्योति सिंह ने कहा कि उनके लिए यह खुशी की बात होगी कि वह और पवन दोनों चुनाव लड रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पवन के लिए घर-घर जाकर वोट मांगा था। वह पवन के हर कदम पर साथ देने को तैयार हैं।

मैं पवन सिंह के लिए प्रचार करने जाऊंगी

बता दें कि कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने भास्कर से बात की थी। भास्कर ने पवन सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर उनसे सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा, ‘इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वो ऑलरेडी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वो विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मुझे खुशी होगी। मैं उनका भरपूर साथ दूंगी। मैं भी प्रचार करने भी जाऊंगी। लोकसभा चुनाव में भी मैं उनके लिए प्रचार कर चुकी हूं।’

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की तस्वीर के साथ ज्योति सिंह ने संगम में डुबकी लगाई थी।

जेडीयू जॉइन कर सकती हैं ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने पिछले महीने आनंद मोहन से मुलाकात की थी। ये मुलाकात रविवार को पटना स्थित चेतन आनंद के सरकारी आवास पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, ‘पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।’

ऐसे में चर्चा है कि वो जदयू जॉइन कर सकती हैं। हालांकि, मुलाकात के दो दिन बाद ज्योति सिंह ने कहा, ‘आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह किसी न किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी।’

2018 में हुई थी शादी

बता दें कि 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई।

————————————-

ये खबर भी पढ़ें…

‘तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो’:पवन सिंह की पत्नी ज्योति बोलीं-मुझे गैर मर्द संग नहीं जाना, वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई भी दी थी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। ज्योति सिंह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पति से भावुक अपील की है। पूरी खबर पढ़ें...



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version