कुंदन पाल | ललितपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
ललितपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना रविवार रात 7:30 बजे शाही रोड पर हुई। कार नदीपुरा से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी।
रामराजा मंदिर और आजाद चौक के बीच कार ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक सवार बाल-बाल बच गया। कार चालक मौके से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया। नीलकमल होटल के पास कार को रोक लिया गया।
कार का चालक तो भाग निकला। लेकिन उसके साथ बैठे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी। किसी ने भी इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। इस बीच कार चालक फरार हो गया। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।