गांव में पहुंचने पर मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण
किन्नौर के तरंडा पंचायत के थाच गांव में रविवार को पहली बार सरकारी बस सेवा शुरू हुई। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंत्री जगत सिंह नेगी का स्वागत किया। वर्षों से बस सेवा की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों ने इस मौके पर मंत्री नेगी का आभार जताया।
मंत्री नेगी ने कहा कि सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
किन्नौर के थाच गांव में मंत्री जगत सिंह नेगी ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए
ग्रामीणों का अन्य स्थान पर पहुंचना होगा आसान
ग्रामीणों के अनुसार, बस सेवा शुरू होने से रिकांगपिओ और अन्य क्षेत्रों तक पहुंचना आसान होगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बेहतर होगी। बच्चे और बुजुर्ग पहली बार अपने गांव में सरकारी बस देखकर विशेष रूप से उत्साहित दिखे।
हिमाचल परिवहन द्वारा शुरू की गई बस
यह बस सेवा थाच गांव के निवासियों के लिए परिवहन का प्रमुख साधन बनेगी। साथ ही यह क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मददगार साबित होगी।