सौराष्ट्र एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 9.20 बजे रवाना हुई और दोपहर 2.55 बजे सूरत स्टेशन पहुंची।
सौराष्ट्र एक्सप्रेस मंगलवार को किम स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई। इसका पार्सल कोच बेपटरी हो गया। इस घटना से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दहानू रोड से िकम स्टेशन के बीच 13 ट्रेनें एक घंटे तक जहां-तहां रुकी रहीं। ट्रेनों के लेट होने से स्टेशनों पर या
.
दरअसल ट्रेन संख्या 19015 सौराष्ट्र एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 9.20 बजे रवाना हुई और दोपहर 2.55 बजे सूरत स्टेशन पहुंची। सूरत स्टेशन से रवाना होने के बाद जब यह ट्रेन किम स्टेशन पर रुकी। उसके बाद वहां से प्लेटफॉर्म से रवाना होने के दौरान दोपहर करीब 3.32 बजे इस ट्रेन के इंजन के बाद लगा पार्सल कोच अचानक पटरी से उतर गया।
रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटे से भी कम थी कोच के कुल चार पहिये पटरी से उतरे थे। हालांकि उस समय ट्रेन की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटे से भी कम थी। लोको पायलट को भी डिपार्चर के दौरान जर्किंग महसूस हुआ तो तुरंत ट्रेन रोक दी। जांच की गई तो पता चला कि इंजन के बाद वाले पार्सल कोच का व्हील ट्रॉली बेपटरी हो गया। पैसेंजर कोच पूरी तरह से सुरक्षित थे।
ट्रेन संख्या 19015 सौराष्ट्र एक्सप्रेस किम स्टेशन से दोपहर 3.32 बजे रवाना हो रही थी तो एक नॉन पैसेंजर कोच डिरेल हो गया। इस कोच में कोई यात्री नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। ट्रेन के रेस्टोरेशन का कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना से रेल यातायात पर असर नहीं हुआ। -विनीत अभिषेक, सीपीआरओ, पश्चिम रेलवे
35 हजार यात्री घंटों परेशान रहे 3 घंटे में कोच को पटरी पर लाए: ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गई। बहुत से यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और शोर मचान लगे। इस दौरान रेलवे ने अनाउंस करके सूचना दी कि यात्री कोच सुरक्षित हैं। कोच को पटरी पर लाने का कार्य शाम 6:37 बजे (3 घंटे) तक चला। पश्चिम रेलवे ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।
डहाणू रोड से किम स्टेशन के बीच 1 घंटे प्रभावित रहीं ये ट्रेनें बांद्रा सूबेदारगंज पश्चिम एक्सप्रेस सांतरागाछी पोरबंदर पुणे दुरंतो एक्सप्रेस कर्णावती एक्सप्रेस सूर्यनगरी एक्सप्रेस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस वलसाड हरिद्वार एक्सप्रेस बांद्रा-भुज एक्सप्रेस रणकपुर एक्सप्रेस वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-अहमदाबाद डबलडेकर बांद्रा-बीकानेर