किशनगंज में आग लगी की वारदात सामने आई है। आग के कहर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग की लपटों को देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बहादुरगंज अंतर्गत स्थित वार्ड संख्या-8 में मस्जिद के पास एक घर में आग लग गई
.
आग इतनी भीषण थी कि गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस आगलगी में मवेशी अनाज सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। घर में खड़ी क्रेटा कार को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार का कुछ हिस्सा जल चुका था।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
गृह स्वामी मो अफाक के बेटे ने बताया कि आग में बकरी, मुर्गी, अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। आग देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और अग्निशमन कर्मियों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका है। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।