Homeबिहारकिशनगंज में 6 मई को प्रशांत किशोर की जनसभा: प्रवक्ता निहाल...

किशनगंज में 6 मई को प्रशांत किशोर की जनसभा: प्रवक्ता निहाल अख्तर बोले-हमारी पार्टी सभी धर्मों को लेकर चलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य ​​​​​​​पर रहेगा फोकस – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियों के नेताओं का जिले में दौरा जारी है। इसी क्रम में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 6 मई मंगलवार को किशनगंज पहुंच रहे हैं। वे जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत नगर

.

इस संदर्भ में जिला मुख्य प्रवक्ता निहाल अख्तर ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी सभी धर्मों को लेकर चलेगी और जिसकी जितनी आबादी है, उसकी उतनी ही हिस्सेदारी होगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस

प्रवक्ता निहाल अख्तर ने बताया कि प्रशांत किशोर अपने विचार और मुद्दों को जनता तक पहुंचाने आ रहे हैं। पार्टी का मुख्य फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी जाति-पात की राजनीति से दूर रहेगी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। कार्यक्रम स्थल का नेताओं के साथ साथ पुलिस प्रशासन से स्थलीय निरीक्षण किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version