शनिवार को केंद्रीय अधिकारियों से मुलाकात के बाद डल्लेवाल ने मेडिकल एड लेली। इस दौरान उन्हें ड्रिप लगाई गई।
पंजाब और हरियाणा के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। यहां उन्होंने 54 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता ज
.
प्रियरंजन की तरफ से दिए गए न्योते में लिखा कि भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है। हम यहां आए हैं ताकि कोई रास्ता निकल सके। केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। डल्लेवाल ने साफ किया कि 121 किसान जो उनके लिए मरण व्रत पर बैठे हैं, उनसे बात की जाए।
121 किसानों ने सहमति दी है कि पहले डल्लेवाल खाएं, फिर हम खाएंगे। व्रत उनके साथ ही खत्म करेंगे। किसानों ने डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हामी भर दी है। डॉक्टर कह चुके हैं कि 14 फरवरी तक डल्लेवाल मेडिकल एड पर जिंदा नहीं रह सकते। जिस पर किसान नेता काका सिंह कोकड़ा ने कहा कि अब डल्लेवाल पर जोर डाला जाएगा कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट लें और मरण व्रत खत्म करें।
किसानों को दिया गया मीटिंग का न्योता
SKM के साथ बैठक रही बेनतीजा
शनिवार को पटियाला के पातड़ा में शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं की SKM के नेताओं के साथ बैठक हुई। कोशिश थी कि सभी संगठनों में एकता बन सके, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ये दूसरी बैठक है, जो विफल हुई है।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि SKM ने और समय की मांग की है। बैठक में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने पर बातचीत हुई।
SKM के नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच करेगा। जिसकी तैयारियां चल रही हैं।
डल्लेवाल का 20 किलो वजन कम हुआ
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। जब वे आमरण अनशन पर बैठे थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था। अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है।
डल्लेवाल की लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक किडनी और लिवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए। सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनमें गिरावट आने में ज्यादा समय लगता है।
21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा था कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी भी दी कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही देश में MSP पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा।