Homeमध्य प्रदेशकिसान को मिले 8.30 और 0.94 कैरेट के हीरे: एक साल...

किसान को मिले 8.30 और 0.94 कैरेट के हीरे: एक साल से खदान में कर रहे थे हीरे की तलाश – Panna News


पन्ना जिले के रमखिरिया निवासी किसान रामनरेश दुबे को निजी भूमि की खदान से 2 हीरे मिले हैं। उन्होंने पांच साथियों के साथ जाकर हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया, जिसमें एक बड़े हीरे का वजन 8.30 कैरेट है, वहीं छोटे हीरे का वजन 0.94 कैरेट है। दोनों ही

.

पन्ना जिले के रमखिरिया गांव में रहने वाले रामनरेश दुबे ने ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवतदीन मिश्रा और अनिल मिश्रा के साथ निजी भूमि में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। बड़ा हीरा 8.30 कैरेट का और छोटा हीरा 94 सेंट का है।

रामनरेश दुबे ने बताया कि साल 2024 के शुरुआती दौर में ही हीरा कार्यालय से पट्टा जारी कराकर साथियों के साथ निजी भूमि में हीरा खदान शुरू की थी। सालभर की कड़ी मेहनत के बाद साल के आखिरी दिनों में उनकी मेहनत सफल हुई और 2 नायाब हीरे मिले हैं।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरों की परख व कागजी लिखा-पढ़ी कर कार्यालय में जमा कर दिए हैं। इस मामले में खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे, जिससे प्राप्त होने वाली राशि से टैक्स एवं टीडीएस काटकर शेष रकम हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी। वहीं रामनरेश दुबे ने बताया कि हीरे की नीलामी में मिलने वाले पैसे आपस में बांट लेंगे और कुछ व्यवसाय शुरू करेंगे।जिससे आय का साधन बन सके, वहीं हीरा की खदान में भी पैसे लगाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version