Homeराज्य-शहरकिसान नेता डल्लेवाल का मणरणव्रत 60वें दिन में दाखिल: डॉ. स्वाईमान...

किसान नेता डल्लेवाल का मणरणव्रत 60वें दिन में दाखिल: डॉ. स्वाईमान सिंह का फेसबुक पेज ब्लॉक, इस महीने दो प्रोग्राम करेंगे किसान – Chandigarh News


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ट्रॉली में आराम करते हुए।

फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (शुक्रवार) को 60वें दिन में दाखिल हो गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। दूसरी तरफ किसान आंदोलन में डल्लेवाल को डॉक्टरी सह

.

डल्लेवाल के लिए नया कमरा जल्दी होगा तैयार

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजी हवा और धूप में आने के बाद डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। दूसरी तरफ किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल के लिए्र बनाए जा रहे कमरे का काम भी तेजी से चल रहा है। जब तक कमरे का निर्माण नहीं होता है, तब तक वह अति आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रॉली में रहेंगे। वहीं, राजिंद्रा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार शिफ्टों में मोर्चे पर डयूटी दे रही हैं। ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

इस महीने किसानों ने दो प्रोग्राम किए गए तय

1. 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा द्वारा निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी तैयारियां चल रही है। पूरे देश में 12 से 1.30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे । यह मार्च देश भर में शॉपिंग मॉल, साइलोज, टोल प्लाजा, बीजेपी नेताओं दफ्तरों व घरों के सामने निकाले जाएंगे। इसके लिए सभी किसान नेता अपने एरिया में एक्टिव रहेंगे। सारे नेताओं की सूची तैयारी की जा रही है। इसके बाद दिल्ली कूच को लेकर भी किसानों की एक अहम मीटिंग होगी।

2. 28 जनवरी को दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर अखंड पाठ आरम्भ होगा और 30 जनवरी को भोग पड़ेंगे । इसमें बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है। जबकि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों व केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच मीटिंग होगी। जिसमें किसानों के मुददे पर चर्चा होगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की हुई है कमेटी

किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हुआ है। वहीं, किसानों के मामलों का हल निकालने के लिए सुप्रीम ने एक हाईपावर कमेटी गठित की है। कमेटी के चेयरमैन रिटायॅर्ड जस्टिस नवाब सिंह हैं। जबकि कमेटी में विभिन्न क्षेत्रों के माहिर शामिल हैं। यह कमेटी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर चुकी है। कमेटी की तरफ से अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी जा चुकी है। जल्दी ही अपनी दूसरी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं, इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब फरवरी महीने में होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version