Homeराशिफलकुंडली में चल रही है राहु की महादशा? एक्सपर्ट से जानें कितने...

कुंडली में चल रही है राहु की महादशा? एक्सपर्ट से जानें कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करते ही चमक उठेगी किस्मत? इसके फायदे चौंका देंगे आपको!


Last Updated:

Benefits Of 8 Mukhi Rudraksha : राहु की महादशा को सही तरीके से समझने और इसका सामना करने के लिए ज्योतिषीय उपायों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. इस दौरान अगरव्यक्ति सही मार्ग पर चलता है और सही उपाय करता है, तो …और पढ़ें

8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के फायदे

हाइलाइट्स

  • राहु की महादशा में 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
  • 8 मुखी रुद्राक्ष से मानसिक और शारीरिक समस्याएं कम होती हैं.
  • यह रुद्राक्ष व्यवसाय और लॉटरी में मदद करता है.

Benefits Of 8 Mukhi Rudraksha : हमारी कुंडली में ग्रहों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है और उनका प्रभाव हमारे लाइफ पर गहरा असर डालता है. इनमें से एक महत्वपूर्ण ग्रह है राहु, जिसकी महादशा एक व्यक्ति के लाइफ में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है. राहु की महादशा की अवधि 18 वर्ष तक होती है और इस दौरान कई तरह के अच्छे और बुरे प्रभाव देखे जा सकते हैं. कुछ मामलों में यह व्यक्ति के लाइफ को बदल देता है, जबकि कभी-कभी यह परेशानी और संकट भी पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं राहु की महादशा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह. साथ ही बताएंगे जिनकी कुंडली में राहु की महादशा होती है उन्हें 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या फायदे हो सकते हैं?

राहु की महादशा के बुरे प्रभाव
राहु की महादशा के दौरान व्यक्ति को कई मानसिक और भौतिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके कुछ सामान्य बुरे प्रभाव इस प्रकार होते हैं-
1. लक्ष्य से भटकना- इस दौरान व्यक्ति का ध्यान अपने लक्ष्य से भटक सकता है और वह सही दिशा में नहीं बढ़ पाता. यह उसके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उलझनें पैदा कर सकता है.
2. लॉस और फाइनेंशियल प्रोब्लम- लगातार फाइनेंशियल लॉस हो सकता है, जिससे व्यक्ति आर्थिक संकट में पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – हर मंदिर पर लहराता झंडा त्रिभुज आकार का ही क्यों होता है? किस वजह से नहीं होता गोल या चौकोर? वास्तु शास्त्र से है संबंध

3. नींद की समस्या- राहु की महादशा में व्यक्ति को अक्सर नींद नहीं आती और डरावने सपने भी आते हैं, जो मानसिक स्थिति को और बिगाड़ सकते हैं.
4. शारीरिक और मानसिक कमजोरी- आलस, थकान और शारीरिक कमजोरी महसूस होती है, साथ ही मानसिक अस्थिरता भी बनी रहती है.
5. झूठ बोलने की आदत- राहु के प्रभाव से व्यक्ति को झूठ बोलने की आदत लग सकती है, जो उसकी प्रतिष्ठा और रिश्तों को नुकसान पहुंचाती है.
6. बुरे कर्मों में लिप्त होना- इस दौरान व्यक्ति खुद को बुरे कर्मों में उलझा हुआ महसूस कर सकता है, जो उसकी मानसिक शांति को और ज्यादा प्रभावित करता है.
7. अचानक धन की हानि- राहु की महादशा में कभी-कभी व्यक्ति को अचानक धन की हानि या आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है.
8. चिंता और तनाव- मानसिक असंतुलन, चिंता और तनाव की स्थिति व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति को और खराब कर सकती है.
9. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की समस्याएं- कभी-कभी राहु के प्रभाव से व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकते हैं या चोरी हो सकते हैं, जो उसे अतिरिक्त तनाव में डाल सकते हैं.
10. इन प्रभावों को कम करने के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष की सलाह दी जाती है.

राहु के शुभ फल
हालांकि राहु की महादशा अक्सर बुरे प्रभाव डालती है, अगर राहु शुभ फल देने वाले होते हैं, तो इसके विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं. ऐसे में व्यक्ति को विदेश यात्रा, धन, संपत्ति और समृद्धि प्राप्त हो सकती है. राहु की शुभ स्थिति व्यक्ति के लाइफ में सकारात्मक बदलाव ला सकती है और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो सकता है.

हिमाचल सिंह के अनुसार राहु का स्थान व्यक्ति की बुद्धि पर होता है. जब राहु अपनी महादशा के दौरान व्यक्ति की बुद्धि को भ्रमित करता है, तो उसके लाइफ में कई परेशानियां उत्पन्न होती हैं. वह झूठ बोलने, गलत फैसले लेने, और सामाजिक संबंधों में तनाव का सामना कर सकता है. इसके अलावा, राहु के अशुभ प्रभाव से लड़ाई-झगड़े, कोर्ट कचहरी और मानसिक अशांति जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए राहु ग्रह की शांति के उपाय जैसे हवन, यज्ञ और मंत्रोच्चारण करना चाहिए.

8 मुखी रुद्राक्ष पहनने के लाभ
1. 8 मुखी रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति को व्यवसाय और लॉटरी से संबंधित अवसरों और स्टॉक एक्सचेंज आदि क्षेत्र में मदद करता है.
2. यह लाइफ में अप्रत्याशित हो रही देरी को दूर करने में मदद करता है.
3. यह विफलताओं और बाधाओं से निपटने में मदद करता है.
4. यह मानसिकता को बदलने में मदद करता है और आपको प्रतिकूलताओं से निपटने में सक्रिय बनाता है.
5. यह मूलाधार चक्र को विनियमित करने का काम करता है. यह केतु के ग्रह प्रभाव को दूर करने में मदद करता है
6. यह कालसर्प दोष के प्रतिकूल प्रभाव को नियंत्रित करता है.
7. यह फेफड़े, लीवर और पेट संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है.
8. इसे पहनने वाले में ज्ञान और जागरूकता बढ़ती है.
9. यह रुद्राक्षधारी को मजबूत बनाता है और उसे लाइफ में चुनौतियों का सामना करने और उनसे निपटने में सक्षम बनाता है.

यह भी पढ़ें – ईविल आई से परेशान है आपका लाड़ला? नजर उतारने के लिए बेस्ट हैं सप्ताह के ये 3 दिन, एक्सपर्ट से जानें सही समय और विधि

10. 8 मुखी रुद्राक्ष पहनने वाले के लाइफ में सफलता लाने में मदद करता है. इसे पहनने से व्यक्ति ऊर्जावान बनता है और लाइफ से नीरसता को दूर करता है.
11. यह व्यक्ति में सकारात्मकता, संतुष्टि और प्रसन्नता का संचार करता है.
12. यह पैर या हड्डी से संबंधित समस्याओं का इलाज करने में मदद करता है.
13. 8 मुखी रुद्राक्ष पहनने वाले को इच्छा शक्ति और स्थिरता प्रदान करता है. यह मानसिक सुस्ती को दूर करने में मदद करता है.
14. इसे पहनने वाले को किसी भी तरह की नकारात्मक गतिविधि से बचाए रखता है.
15. यह धारक से वासना और लालच को दूर करता है.
16. यदि किसी के पास कुंडली नहीं है या जन्म समय नहीं है इन प्रभावों को समझ के अनुभव करके खुद से 8 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं.

homeastro

कुंडली में चल रही है राहु की महादशा? जानें कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करें?



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version