Homeस्पोर्ट्सकुछ तो गड़बड़ है! सैम करन की किससे ठनी जो किया ऐसा...

कुछ तो गड़बड़ है! सैम करन की किससे ठनी जो किया ऐसा इशारा


Image Source : PTI
सैम करन

चेन्नई की टीम भले ही पंजाब से हारकर अब इस साल के आईपीएल से बाहर हो गई हो, लेकिन इस मुकाबले में सैम करन ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ने का काम किया। हालांकि वे अपना शतक को पूरा नहीं कर पाए, लेकिन आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी उन्होंने जरूर खेल दी है। इस बीच मैच के दौरान ऐसा कुछ घटा, जिसने ये सोचने के लिए मजबूर कर दिया है ​कि सैम करन की किसी से ठनी हुई है। मामला क्या है, ये तो नहीं पता, लेकिन वीडियो देखकर आप इतना तो समझ ही जाएंगे कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। 

सैम करन को इस साल चार ही मैच खेलने का मिला मौका

सैम करन ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रनों की बेशकीमती पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। सैम करन की ये पारी इसलिए भी अहम थी, क्योंकि चेन्नई ने अपनी तीन विकेट बहुत जल्दी खो दिए थे, इसके बाद सैम के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस बीच जब सैम करन ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो सेलिब्रेशन भी किया, जो होना ही था। सैम करन ने फोन करते हुए कुछ इशारा किया, जो उन्होंने चेन्नई के ड्रेसिंग रूम की ओर था। चेन्नई ने भले ही इस साल अब तक 10 मुकाबले खेल लिए हों, लेकिन सैम का ये चौथा ही मैच था, यानी बाकी मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। पहले तीन मैचों में वे सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने दम दिखाया। हो ना हो सैम अपनी टीम को ये बताने की कोशिश कर रहे हों कि उन्हें बाकी मैचों में भी मौका दिया जाना चाहिए था। यानी कॉल किया जाना था। 

पंजाब के डगआउट की ओर भी सैम ने किया इशारा

इसके बाद एक और घटना हुई। जब सैम करन 88 रन बनाकर आउट हुए और पवेलियन जा रहा थे, इसी दौरान पंजाब किंग्स के डगआउट की ओर भी सिर हिलाकर करन से कुछ इशारा किया। ऐसा लगता है कि वे पंजाब से नाराज हैं। इससे पहले सैम करन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे और कुछ मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई थी। उनका वो सीजन बहुत अच्छा नहीं ​गया था, शायद इसीलिए पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और इसके बाद वे इस साल चेन्नई में आ गए। अंदर की बात क्या है, ये तो वही जानें, लेकिन पंजाब और सैम करन के बीच कुछ ना कुछ तो हुआ है, ये बात पक्की कर लग रही है। 

चेन्नई के अभी चार मुकाबले और बाकी

चेन्नई की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर है, लेकिन उसे बचे हुए अपने चार मैच खेलने हैं। चेन्नई का अगला मुकाबला अब 3 मई को आरसीबी से होगा। इसके बाद उसकी टक्कर 7 मई को कोलकाता से होगी। 12 मई को चेन्नई की टीम राजस्थान से भिड़ेगी, वहीं अपने आखिरी लीग मैच में 18 मई को चेन्नई का आमना सामना गुजरात से होगा। अब इन मैचों को अगर चेन्नई जीत भी जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सामने वाली टीम पर गहरा असर हो सकता है। सैम करन भले ही शुरुआत में कुछ ना कर पाए हों, लेकिन बचे हुए मैचों में उन्हें अब जरूर मौका मिलेगा, पिछले मुकाबले से सैम ने इतना तो तय कर ही दिया है। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version