Homeदेशकुणाल कामरा के पैरोडी सॉन्ग पर टी-सीरीज की कॉपीराइड स्ट्राइक: कॉमेडियन...

कुणाल कामरा के पैरोडी सॉन्ग पर टी-सीरीज की कॉपीराइड स्ट्राइक: कॉमेडियन ने कहा- कठपुतली बनना बंद करो; पुलिस ने अब तक 2 समन भेजे


  • Hindi News
  • National
  • Kunal Kamra Parody Song Controversy; T Series | Eknath Shinde Shiv Sena BJP

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पैरोडी सॉन्ग विवाद के बाद शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के पैरोडी सॉन्ग के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर निशाना साधा है। कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा है।

कामरा ने आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ को यूट्यूब से कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर विजिबिलिटी और मोनेटाइज को ब्लॉक कर दिया गया है। अब उनके वीडियो से कोई कमाई नहीं होगी। उन्होंने टी-सीरीज के फैसले को मनमाना बताते हुए इसे व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया।

दरअसल, कामरा ने अपने वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की नीतियों पर कटाक्ष करने के लिए फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘हवा हवाई’ का पैरोडी वर्जन पेश किया था। इस गाने पर टी-सीरीज का कॉपीराइट स्ट्राइक है।

इधर मुंबई पुलिस ने बुधवार को कामरा को दूसरा समन भेजा है, क्योंकि वे पहले समन पर पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने 7 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया।

कामरा का एक्स पोस्ट-

हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृपया इसे नोट करें।

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को नया VIDEO पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग में गाया कि साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।

शिंदे को गद्दार कहने से शुरू हुआ विवाद 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था।

कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 22 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।’

इस बीच तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था।

शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही

दरअसल, महाराष्ट्र में अभी महायुति की सरकार है। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं।

  • शिवसेना का आरोप है कि कामरा की पैरोडी की शुरुआत में ही डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही गई है।
  • इसके अलावा उनके रिक्शा (ऑटो रिक्शा) चलाने और ठाणे से होने का भी जिक्र है। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं, शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया गया है।
  • विवाद के बीच डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा- किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।

कामरा पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की।

शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version