Homeमध्य प्रदेशकुप्रथा का दंश...: नीट की तैयारी कर रही राजगढ़ की 16...

कुप्रथा का दंश…: नीट की तैयारी कर रही राजगढ़ की 16 साल की बेटी सदमे में – rajgarh (MP) News



बाल-विवाह, बाल-सगाई और नातरा-झगड़ा के विवाद रोज सामने आ रहे हैं। इन मामलों में प्रशासन को भी शिकायतें मिल रही हैं। बुधवार को नातरा-झगड़ा का एक विवाद सामने आया है। खिलचीपुर ब्लॉक के एक गांव की 16 साल की बच्ची, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है, सदमे मे

.

दरअसल, खिलचीपुर के पीपल्या-कलां गांव के ही ससुराल पक्ष के लोग बच्ची के परिजन पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। शादी न करने पर 11 लाख रुपए झगड़े की रकम चुकाने के लिए कह रहे हैं। दरअसल, 16 साल की इस बच्ची के दादाजी ने बचपन में उसकी सगाई कर दी थी।

इस पूरे मामले में सामाजिक संस्था अहिंसा वेलफेयर सोसायटी को शिकायत मिलने के बाद नाबालिग की बुधवार को काउंसलिंग की गई। वेलफेयर सोसायटी के मनीष दांगी बताते हैं कि काउंसलिंग का प्रतिवेदन गुरुवार को प्रशासन को देंगे। इधर, बाल विवाह के मामले में प्रशासन को 7 बच्चों के विवाह की तैयारियों की सूचना तस्दीक के लिए दी गई है।

पुष्टि होगी तो एफआईआर कराएंगे

^अ​हिंसा वेलफेयर सोसायटी ने ही 4-5 सूचनाएं दी हैं। ये सभी राजगढ़ की हैं। तस्दीक के लिए सीडीपीओ को पत्र भेज दिए हैं। शादी की तैयारी चल रही है। बाल विवाह की पुष्टि होती है, तो एफआईआर दर्ज कराएंगे। -सुनीता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version