चोरों ने ताला तोड़कर चुराया सोना और कैश।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर से जेवर के साथ कैश चुराकर भाग गए। वारदात तड़के उस समय हुई जब घर के सदस्य गहरी नींद में थे। टूटे ताले देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
.
किशनगढ़ गांव के धन्ना सिंह के मुताबिक, वे बीती रात अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर उनके कमरे के ताले तोड़ दिए। चोर अलमारी में करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर और 20 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से लिए सैंपल परिजनों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी साक्ष्य इकट्ठा करवाए।