Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के प्रधान बने सूरजभान: प्रधान-सचिव पद...

कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के प्रधान बने सूरजभान: प्रधान-सचिव पद पर चुनाव हुआ; एकतरफा जीत हासिल की; अन्य निविर्रोध चुने गए – Kurukshetra News


अपने समर्थकों के साथ प्रधान सूरजभान और सचिव पवन कुमार।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के चुनावों में प्रधान और सचिव पद पर एकतरफा जीत देखने को मिली। प्रधान पद पर सूरजभान ने समाज की कमान संभाली। वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी पवन कुमार को मिली, जबकि अन्य पद और मेंबरों के लिए चुनाव नहीं हुए।

.

चुनाव में प्रधान पद के लिए 4 कैंडिडेट प्रवीन कुमार, सतपाल, संजीव कुमार और सूरजभान के बीच मुकाबला हुआ। कुल 176 वोट डाले गए, जिनमें से 2 वोट रद्द हो गए। गिनती के बाद सूरजभान को 152 वोट मिले, जबकि सतपाल को 11, प्रवीन कुमार को 8 और संजीव कुमार को 3 वोट ही मिले। सूरजभान ने सतपाल को 141 वोटों से करारी शिकस्त दी।

चुनाव के बारे में बताते RO एमसी हालू।

सचिव पद पर भी एकतरफा जीत

रिटर्निंग अधिकारी (RO) एमसी हालू ने बताया कि सचिव पद के लिए पवन कुमार, महेन्द्र पाल और रामप्रसाद आमने-सामने थे। यहां भी 176 वोट पड़े, जिनमें से 5 वोट रद्द हुए। नतीजों में पवन कुमार ने बाजी मारी। उन्हें 150 वोट मिले, जबकि महेन्द्र पाल को 9 और रामप्रसाद को 12 वोट मिले। सभा के अन्य पदों पर केवल एक-एक नामांकन आया, इसलिए इन पदों पर वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी।

मीडिया से बातचीत करते नवनिर्वाचित प्रधान सूरजभान।

मीडिया से बातचीत करते नवनिर्वाचित प्रधान सूरजभान।

समाज के लिए करेंगे काम

चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान सूरजभान ने कहा, समाज की उन्नति के लिए दिन-रात एक करेंगे। सरकार और समाज के बीच मजबूत कड़ी बनेंगे, ताकि सभी समस्याओं का हल जल्द निकले। सभा के पास जगह की कमी है। इसलिए सभा के पीछे की खाली जमीन सभा के नाम हो, इसके लिए सरकार से बातचीत करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version