कुरुक्षेत्र के पिहोवा में सेल्समैन पर हमला कर शराब के ठेके पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कुलवंत शर्मा उर्फ बंटी, विकल्प उर्फ मोनू और यशल शर्मा उर्फ यश, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई। पक
.
पुलिस के मुताबिक, 29 अप्रैल की रात आरोपी मोहनपुर के शराब ठेके पर पहुंचे थे। ठेका बंद हो चुका था और सेल्समैन जसपाल सिंह अंदर सो रहा था। रात करीब 12 बजे तीनों ने आवाज देकर जसपाल को जगाया और शराब मांगी। उसके दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उसे धक्का देकर अंदर घुस गए और हमला कर उसके हाथ-पांव बांधकर करीब 8 हजार कैश और शराब उठाकर फरार हो गए थे।
कैश और शराब रिकवर
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने थाना सदर पिहोवा में केस दर्ज किया था। उनकी टीम ने जांच करते हुए 5 मई को तीनों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया। कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, डंडे, 38 पेटी देसी-अंग्रेजी शराब, 4 पेटी बीयर और 3 हजार रुपए बरामद किए।
करनाल में गन प्वाइंट पर लूट
पुलिस रिमांड के दौरान कबूला कि आरोपियों ने यमुनानगर, करनाल और पंजाब में कई वारदात की। जिला करनाल और यमुनानगर में आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। उसके बाद आरोपी मोहनपुर में लूटपाट करके फरार हुए थे। उनके 2 अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। कोर्ट के ऑर्डर से आरोपी जेल भेज दिए गए।