आरोपी विनय पानीपत से किसी वारदात को अंजाम देने हाईवे पर आया था।
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने एक स्नैचर को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) से दबोचा। उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी की पहचान पानीपत के मॉडल टाउन के रहने वाले विनय शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी विनय को कोर्ट से 1 दिन के रिमांड पर
.
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, उनकी टीम पिपली चौक के पास गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि विनय शर्मा उमरी चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उसके पास देसी कट्टा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तथा संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक को काबू किया। तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा और 1 कारतूस बरामद किया गया।
साथी के इंतजार में था आरोपी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विनय के खिलाफ चोरी और स्नैचिंग की पहले से ही 5 FIR दर्ज हैं। उमरी चौक के पास विनय अपने साथी का इंतजार कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि देसी कट्टा उसके साथी ने दिया था। उनकी टीम आरोपी के दूसरे साथी की तलाश कर रही है।