रोड सेफ्टी की मीटिंग में एजेंडे पर बातचीत करते ADC सोनू भट्ट।
कुरुक्षेत्र के पिपली चौक के पास बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएच-44 पर सर्विस रोड से निकासी और प्रवेश के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे। यह कार्य जल्द पूरा किया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए। साथ ही, पुलिस और एनएच के अधिकारी सर्विस लेन
.
रोड सेफ्टी की बैठक में निर्देश ये निर्देश ADC सोनू भट्ट ने रोड सेफ्टी की बैठक में दिए। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शहर में 68 लाख रुपए से पिपली चौक, नए बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर ट्रैफिक लाइट और 40 ब्लिंकर लगाए जाएंगे। मिर्जापुर कैथल रोड, गुरुकुल, थर्ड गेट और पुलिस लाइन समेत अन्य स्थानों पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। साथ ही लाडवा-इंद्री रोड पर सड़क के बीच खड़े पेड़ को हटाने के निर्देश दिए।
ओवरलोड व्हीकल पर जुर्माना उधर, DC नेहा सिंह के मुताबिक, फरवरी में RTA ने 206 ओवरलोड व्हीकल से 63.67 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 29,799 चालान काटकर 33.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, जिसमें 24,807 चालान ओवर स्पीड शामिल थे।