कोरबा में एसईसीएल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में एसईसीएल के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गोपाल राम (42) के रूप में हुई है। वह भटगांव का रहने वाला था और वर्तमान में विकास नगर कुसमुंडा के क्वार्टर नंबर एम-444 में रह रहा था।
.
गोपाल के साथ उनका साथी सूरत लाल भी एक ही क्वार्टर में रहता था। सूरत सोमवार को अपने गांव गया हुआ था। मंगलवार की शाम को जब गोपाल से संपर्क नहीं हो पाया और क्वार्टर का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो साथियों ने पुलिस को सूचित किया।
फोन नहीं उठाने पर दोस्त को हुई अनहोनी की आशंका
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा। अंदर गोपाल का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गोपाल सोमवार को सुबह पहली शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था। दोपहर 2 बजे घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में बंद हो गया था। उसका साथी सूरज लगातार फोन कर रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
गोपाल कुछ महीने पहले ही भटगांव से कुसमुंडा ट्रांसफर होकर आया था
कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोपाल और सूरत दोनों कुछ महीने पहले ही भटगांव से कुसमुंडा ट्रांसफर होकर आए थे। दोनों के परिवार अलग रहते थे।