उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के प्रोफेसर नीलाभ तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द
.
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के अध्यक्ष आचार्य प्रो. नीलाभ तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा आप इसी प्रकार छात्र वत्सल बने रहें और उत्तरोत्तर उन्नति करें।
उल्लेखनीय है कि नीलाभ तिवारी को यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को आकार देने, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और संस्कृत अध्ययन में अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है।