सीवन में आजाद महिला पार्षद जीत के बाद विजयी चिन्ह बनाते हुए।
कैथल जिले में पूंडरी, कलायत और सीवन नगरपालिका चुनाव की मतगणना आज 8 बजे शुरू हो चुकी है। तीनों नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 17 उम्मीदवार तथा पार्षद पद के लिए 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कलायत के वार्ड 8 से महिपाल और वार्ड 16 से नीलम देवी एव
.
कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतगणना हो रही है।
पूंडरी में 1329 वोटों से बबली गोस्वामी चेयरपर्सन का चुनाव जीती।
सीवन में मतगणना केंद्र पर पहुंची चेयरपर्सन पद की आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी।