Homeहरियाणाकैथल में प्राइवेट स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की रेड: नहीं मिले...

कैथल में प्राइवेट स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की रेड: नहीं मिले पूरे दस्तावेज, उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए बनाई रिपोर्ट – Kaithal News



कैथल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक प्राइवेट स्कूल पर रेड की। इस दौरान टीम ने स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला। जांच के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचि के अनुसार इस स्कूल के पास विभाग से मान्यता रिन्यू नहीं करवानी पाई गई। जब स्क

.

बेसमेंट भी बनी मिली

यही नहीं स्कूल में विद्यार्थियों को बैठाने के लिए बेसमेंट भी बनाई गई है, जो विभागीय नियमों के अनुसार सही नहीं है। मौके पर अधिकारियों ने स्कूल संचालक को कड़े निर्देश दिए कि अपने सभी दस्तावेज पूरे करवाएं। साथ ही रिकॉर्ड खंगाल कर रिपोर्ट तैयार की, जिसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया लाया जाएगा।

विभाग ने जारी की लिस्ट

बता दें कि कैथल में 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों की लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी की गई थी, जिसमें इस स्कूल का नाम भी शामिल है। वहीं ये स्कूल बेसमेंट में चलाया जा रहा है जिसकी NOC लेनी होती है और कमेटी बनती है। अधिकारियों ने स्कूल के संचालन को नियमों के विरुद्ध बताया।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल ने बताया कि इस स्कूल को पहले भी नोटिस दिया हुआ है। अब विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा यहां रेड की गई है। तैयार की गई रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version