कैथल के क्योड़क में बने गेहूं परचेज सेंटर से चोर एक आढ़ती के 47 कट्टे गेहूं चाेरी कर ले गए। आरोपियों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया। हालांकि मंडी में चौकीदार भी लगा है, लेकिन उसे भी चोरी के बारे में पता नहीं लग पाया। आरोपी किसी वाहन में अनाज डालकर
.
रात को गया था घर
सेक्टर 19 कैथल निवासी राजपाल ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका जय अंबे ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से अस्थाई अनाज मंडी क्योड़क में परचेज सेंटर है। 14 अप्रैल को रात करीब नौ बजे वह अपने परचेज सेंटर से घर चला गया। उसका मुनीम भी करीब साढ़े 10 बजे अपने घर चला गया। रात्रि को बारदाना व गेहूं के भरे हुए कट्टों की रखवाली पहल सिंह करता है।
पता किया, लेकिन नहीं लगा सुराग
सुबह जब वह अपने परचेज सेंटर पर आया और गेहूं के कट्टों को चैक किया तो तंबू में से करीब 47 कट्टे गेहूं चोरी हुए मिले। उसने अपने पड़ौसी आढ़तियों से पता किया, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।