Homeहरियाणाकैथल में सिर में ईंट मारकर पत्नी की हत्या: बच्चे का...

कैथल में सिर में ईंट मारकर पत्नी की हत्या: बच्चे का भी गला दबाया, हालत गंभीर, आरोपी पति फरार – Kaithal News



अस्पताल में शवगृह के बाहर पहुंचे लोग

कैथल के गांव बरोट में एक युवक ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। वहीं 4 साल के बेटे का भी गला दबा दिया, जिससे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। हत्या का कारण परिवार का आपसी कलह बताया गया है। जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की भनक

.

बीच रास्ते तोड़ा दम

महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हालांकि जिस समय महिला को अस्पताल लाया जा रहा था उस समय वह जीवित थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते महिला ने दम तोड़ दिया। बच्चे को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। वहीं बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया हुआ है। मृतक महिला के परिजनों को इस संबंध में सूचित किया जा रहा है। आरोपी पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस परिजनों के बयान अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version